Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 13, 2024, 05:24 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 1440 x 3200 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है।
iQOO 11 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO का यह 5G स्मार्टफोन 120W FlashCharge सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। यह 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक और मात्र 25 मिनट में 100 प्रतिशत यानी फुल चार्ज हो जाती है।
इस 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में स्पोर्ट्स, नाइट, पोट्रेट, स्लो मोशन, सुपरमून जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC मिलता है।
स्मार्टफोन अमेजन पर 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Alpha और Legend में आता है।
इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर फ्री में वीवो TWS Air मिल रहे हैं। फोन को 2,181 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। इस पर 11,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।