Published By: Mona Dixit| Published: Mar 20, 2023, 09:54 AM (IST)
इस 5G स्मार्टफोन में 1440 x 3200 पिक्सल रेजलूशन वाला 2K 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। फोन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
फोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO 11 5G फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। हैंडसेट Alpha और Legend कलर ऑप्शन में आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 64,999 रुपये में आता है। फोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड पर है।