Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 05, 2024, 09:46 AM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.0 प्रतिशत है।
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, फोन को टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, AF के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और OIS सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसके अलावा, इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP के कैमरे के साथ आता है। इसमें पोट्रेट, लाइव फोटो, सुपरमून, Time-Lapse जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo X100 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह हैंडसेट 120W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें Stargaze Blue और Asteroid Black शामिल है।
वीवो के इस फोन को Flipkart से खरीदने पर SBI और HDFC बैंक के कार्ड पर 6400-6400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।