Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 08, 2024, 05:09 PM (IST)
iQOO 12 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पिक्सल रेजलूशन 2800 × 1260 और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है।
इस 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन 3.3 GHz Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बेस्ड है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।
iQOO के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
iQOO 12 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें फोन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और डुअल नेनो सिम स्लॉट आदि शामिल है। इसमें IP64 रेटिंग मिली है।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
iQOO 12 5G स्मार्टफोन की कीमत 52,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Legend और Alpha में आता है।
इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इस पर 29 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।