
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 27, 2024, 04:06 PM (IST)
अगर आप सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो भारतीय मार्केट में आपके लिए Realme GT Neo 3 (150W - Thor Limited Edition) ऑप्शन बेस्ट रहेगा।
Realme GT Neo 3 फोन 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको घंटों इंतजार नही करना पड़ेगा। यह फोन 150W सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है।
Realme GT Neo 3 फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग स्पीड फोन को 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज करने की क्षमता रखती है। वहीं 15 मिनट के अंदर फोन 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
Realme GT Neo 3 के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है।
Realme GT Neo 3 फोन Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर से लैस है।
Realme GT Neo 3 फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Realme GT Neo 3 फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 45,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, इसे अभी 17000 रुपये डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Realme GT Neo 3 फोन पर फ्लिपकार्ट कंपनी धमाकेदार ऑफर भी लाई है। इस ऑफर के तहत आप फोन को सिर्फ 915 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। वहीं, पुराने फोन के एक्सचेंज पर 22,700 रुपये तक का ऑफ भी मिलेगा।