Published By: Harshit Harsh| Published: May 21, 2023, 05:10 PM (IST)
Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है, जिसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इस प्रीमियम फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Galaxy S21 FE 5G में Exynos का ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर मिलता है, जो 2.9GHz क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन Android 11 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
सैमसंग के इस प्रीमिय फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक यानी करीब 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।