Published By: Mona Dixit| Published: Jul 12, 2023, 09:06 AM (IST)
iQOO Neo 6 में 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.62 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गाय है। वहीं, iQOO Neo 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.78 इँच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
दोनों स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। iQOO Neo 7 में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर और Neo 6 में Snapdragon 870 5G प्रोसेसर दिया गया है।
Neo 7 5G के बैक साइड में 64MP का मेन, 2MP का मेक्रो और 2MP का तीसरा लेंस मिलता है। वहीं, दूसरा फोन 64MP मेन, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP के मेक्रो लेंस से लैस है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Neo में 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरा फोन 120W फआस्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। यह फोन Android 13 पर रन करता है।
iQOO Neo 6 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसे Flipkart से खरीदने पर 1250 रुपये की छूट है। वहीं, Neo 7 5G की कीमत 28,999 रुपये से शुरू है। अमेजन से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है।