Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 23, 2024, 12:28 PM (IST)
Realme के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2780 * 1264, रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20 प्रतिशत है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन चार वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का Sony IMX615 कैमरा दिया गया है। इसमें कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें पोट्रेट, नाइट, वीडियो और मल्टी सीन वीडियो आदि शामिल है।
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में 5500mah की बैटरी दी गई है। यह फोन 120W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 30,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Fluid Silver, Razor Green और Miracle Purple शामिल है।
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को अभी फ्लिपकार्ट से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 1,195 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।