Published By: Mona Dixit| Published: Jan 19, 2023, 10:23 AM (IST)
शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल रेजलूशन 3200 x 1440 और टच सैंपलिंग रेच 480Hz तक है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
फोन के 2 वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें दमदार Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
डिवाइस 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP टेलीफोट लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड, मूवी फ्रेम, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 120W Xiaomi HyperCharge वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बूस्ट मोड पर 18 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज और स्टैंडर्ड मोड पर 24 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। डिवाइस 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है
स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है। इसे अभी शाओमी की वेबसाइट से खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल Induslnd बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर है। साथ ही 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।