comscore

Flipkart Sale का आखिरी दिन, 50MP कैमरा और 5000mAh तक बैटरी वाले Vivo के स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount

12GB RAM 5000mAh Battery 50MP Camera Featured Vivo Smartphone on Discount in Flipkart Sale 2023 last day including Vivo V23e 5G Vivo V27 Pro 5G Vivo T1 44W check offer price specs and all: Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale का आज आखिरी दिन है। इसमें स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज हम Vivo के 50MP कैमरा फोन पर मिल रहे ऑफर्स बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jun 14, 2023, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T1 44Wzoom icon
15

Vivo T1 44W

वीवो के इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM समेत 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन 6.44 इंच के फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू है।

Vivo V23e 5Gzoom icon
25

Vivo V23e 5G

Vivo V Series के इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन 6.44 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Mediatek Dimensity 810 और 4050mAh की बैटरी दी गई है। Flipkart पर फोन 24,488 रुपये में मिल रहा है।

Vivo V27 5Gzoom icon
35

Vivo V27 5G

वीवो का यह 5G फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस 4600mAh बैटरी और Mediatek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है।

Vivo V27 Prozoom icon
45

Vivo V27 Pro 5G

यह स्मार्टफोन भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4600mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6.78 इंच के डिस्प्ले, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 39,999 रुपये से शुरू है।

Vivozoom icon
55

Vivo