Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 23, 2024, 01:38 PM (IST)
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी में 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का Full HD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है।
इस स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन USB OTG को सपोर्ट करता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह SUPERVOOCTM 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए पोट्रेट, नाइट, स्लो-मो, डुअल व्यू वीडियो और गूगल लेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Oppo Reno 11 Pro 5G SoC स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ग्रे ऑप्शन में आता है।
ओप्पो के इस फोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 3,799 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।