Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Dec 01, 2023, 07:44 PM (IST)
Oppo Reno 10 Pro 5G की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। ओप्पो की यह स्मार्टफोन सीरीज इस साल दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले में कर्व्ड डिजाइन दिया गया है और यह पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
ओप्पो के इस फोन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 32MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
ओप्पो का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB में आता है। जुलाई में इसे 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को Glossy Purple और Silver Grey कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस फोन को अब 37,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये ही लिस्ट की गई है। हालांकि, इस फोन की खरीद पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट चुनिंदा बैंक के कार्ड्स पर मिल रहा है।