Published By: Mona Dixit| Published: Feb 14, 2023, 12:02 PM (IST)
स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz तक और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है।
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
iQOO के इस 5G फोन में 120W Flash चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इस 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। इसे अभी Amazon से खरीदने पर फोन पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल SBI बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर है।