Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 03, 2023, 01:35 PM (IST)
शाओमी ने इस मोबाइल में फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus ग्लास लगा है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में Dolby Vision और HDR 10+ मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 5G एनेबल्ड Snapdragon 888 प्रोसेसर है। स्मूथ फंक्शनिंग और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का HM2 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का टेलीमैक्रो सेंसर है। इसके जरिए यूजर परफेक्ट पिक्चर क्लिक करने के साथ 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जबकि फ्रंट में 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है।
यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब बैंक डिस्काउंट की बात करें, तो देश के दिग्गज बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन पर 27000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,959 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई भी है।