comscore

120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Neo 7 5G पर गजब का ऑफर, मिल रहा 2000 का डिस्काउंट

स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने पिछले महीने iQOO Neo 7 5G को लॉन्च किया था। अब यह फोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शानदार ऑफर के साथ लिस्ट है, जिनका लाभ उठाकर आप इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए गैलरी में विस्तार से जानते हैं निओ 7 की कीमत और मिलने वाली डील की डिटेल।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 13, 2023, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Neo 7 5G battery (1)zoom icon
15

IQOO Neo 7 5G Camera

आईक्यू के इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 64MP का मेन लेंस, 2MP का पोट्रेट और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 7 5G display (1)zoom icon
25

IQOO Neo 7 5G Display

इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसको HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।

iQOO Neo 7 5G camera (1)zoom icon
35

IQOO Neo 7 5G Processor

पावर के लिए आईक्यू निओ 7 में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iQOO Neo 7 5G processor (1)zoom icon
45

IQOO Neo 7 5G Battery

आईक्यू निओ 7 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

iQOO Neo 7 5G price and offerzoom icon
55

IQOO Neo 7 5G Price and Offer

अमेजन से आईक्यू निओ 7 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में बिक रहा है। अब बैंक ऑफर की बात करें, तो HDFC, ICICI और HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 1,624 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।