Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 21, 2023, 02:38 PM (IST)
मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का टेलीमैक्रो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। साथ ही, इसके डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus लगा है, जो इसे सुरक्षा प्रदान करता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Xiaomi 11T Pro 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी केवल 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro 5G ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 38,999 रपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 40,999 रुपये में बिक रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, आप फोन को किफायती EMI और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं।