Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 09, 2023, 03:07 PM (IST)
Oppo Reno 8T 5G में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Oppo Reno 8T 5G में फोटोग्राफी करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट USB Type C चार्जर मिलेगा। साथ ही, फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।
Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB की कीमत 29,999 रुपये है। Flipkart साइट से फोन को HDFC, ICICI, Kotak व SBI बैंक के कार्ड से जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।