Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 04, 2023, 04:08 PM (IST)
Moto G72 फोन में 6.55 इंच का फुल HD+ HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300nits की है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.5 प्रतिशत है।
Moto G72 फोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन Android 12 पर काम करता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 और USB Type C पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए फोन में Dolby Atmos से लैस स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जाएंगे।
Moto G72 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका मेन कैमरा है। कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला के इस नए फोन में 16MP का कैमरा मिल रहा है।
Moto G72 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा, जो कि फोन को पानी की बौछारों से बचाएगा।
Moto G72 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 15,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट आता है। हालांकि, Flipkart से फोन को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंड डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही Flipkart Axis कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इस फोन को आप 563 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।