Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 10, 2024, 01:55 PM (IST)
Redmi 13 5G में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस डिवाइस की डायमेंशन 168.6mmx76.28mmx8.3mm और वजन 205 ग्राम है।
Redmi 13 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Adreno GPU दिया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 13 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP अन्य सेंसर मौजूद है। इसमें पोट्रेट, नाइट, गूगल लेंस, एचडीआर, वॉइस शटर, टिल्ट-शिफ्ट, टाइम-लैप्स और टाइमर मिलता है।
रेडमी 13 5जी में 5030mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में Ambient Light, E Compass, Accelerometer और वाइब्रेशन मोटर दी गई है।
Redmi 13 5G फोन Black Diamond, Hawaiian Blue और Orchid Pink कलर में अवेलेबल है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। इसमें फोटो, ब्यूटी और पोट्रेट जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
Redmi 13 5G एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर Redmi 13 5G दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 12,298 रुपये है। इसका अपग्रेडेड वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा है।
अमेजन इंडिया से Redmi 13 5G को 596 रुपये पर मंथ की EMI पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन पर कैशबैक दिया जा रहा है। डिवाइस पर 11,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इन सब ऑफर के साथ फोन को किफायती दाम में अपना बनाया जा सकता है।