Published By: Harshit Harsh| Published: Jun 02, 2023, 08:23 PM (IST)
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है।
Realme 10 Pro 5G में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।
रियलमी का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
Realme 10 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये है। इसे HDFC या ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 2000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।