comscore

108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 16GB तक RAM वाले Infinix Note 30 5G का First Look, फोटो में देखें फोन और जानें टॉप फीचर्स

108MP Camera 5000mah battery 16GB RAM 256GB Storage android 13 featured Infinix Note 30 5G first look top features price in india: Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइये, इसका फर्स्ट लुक देखते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jun 14, 2023, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Note 30 5G Displayzoom icon
15

Infinix Note 30 5G Display

स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।

Infinix Note 30 5G Camerazoom icon
25

Infinix Note 30 5G Camera

स्मार्टफोन में 108MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108MP का मेन, 2MP का दूसरा और एक AI लेंस शामिल है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP कैमरे के साथ आता है।

Infinix Note 30 5G (2)zoom icon
35

Infinix Note 30 5G 2

स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है।

Infinix Hot 30 5G Batteryzoom icon
45

Infinix Hot 30 5G Battery

इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Android 13 OS मिलता है। यह दुनिया पहला ऑल-राउंट फास्ट चार्ज फोन है।

Infinix Hot 30 5G Price and Salezoom icon
55

Infinix Hot 30 5G Price and Sale

कंपनी ने इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है। इसकी सेल 22 जून से शुरू हो जाएगी। फोन पर 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी।