Published By: Mona Dixit| Published: Jun 14, 2023, 01:04 PM (IST)
स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
स्मार्टफोन में 108MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108MP का मेन, 2MP का दूसरा और एक AI लेंस शामिल है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP कैमरे के साथ आता है।
स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Android 13 OS मिलता है। यह दुनिया पहला ऑल-राउंट फास्ट चार्ज फोन है।
कंपनी ने इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है। इसकी सेल 22 जून से शुरू हो जाएगी। फोन पर 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी।