
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 19, 2024, 01:11 PM (IST)
Honor 200 Lite फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का रिफ्रेश दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 Nits की है।
Honor 200 Lite फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग दी गई है।
Honor 200 Lite फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।
Honor 200 Lite फोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5MP का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
Honor 200 Lite फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 200 Lite फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Honor 200 Lite फोन को सिंगल 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। फोन में Cyan Lake, Starry Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Honor 200 Lite फोन की सेल 27 सितंबर से Amazon व Honor India पर शुरू होगी। Amazon Prime सदस्य इस फोन को 26 सितंबर से ही खरीद सकेंगे।