comscore

100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 11R 5G को सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

OnePlus 11R 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसपर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप इसे सस्ते में घर ला सकते हैं। आइए नीचे मोबाइल फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले डील व ऑफर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 06, 2023, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 11R 5G displayzoom icon
15

OnePlus 11R 5G का डिस्प्ले

वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.74 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2772 X 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz व आस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 है। इसमें Eye comfort, Image sharpener, Screen color mode, Auto brightness, HDR और Dark Mode जैसे फीचर मिलते हैं।

OnePlus 11R 5G processorzoom icon
25

OnePlus 11R 5G का प्रोसेसर

शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसमें 16GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।

OnePlus 11R 5G camerazoom icon
35

OnePlus 11R 5G का कैमरा

कंपनी ने इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट, नाइट, स्लोमोशन, अल्ट्रा HDR, प्रो, Panorama और Long Exposure जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

OnePlus 11R 5G batteryzoom icon
45

OnePlus 11R 5G की बैटरी

वनप्लस 11आर में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल-सिम, वाई-फाई और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

OnePlus 11R 5G price and offerzoom icon
55

OnePlus 11R 5G की कीमत और ऑफर

वनप्लस 11आर 8GB+128GB स्टोरेज और 16RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इसकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 44,999 रुपये है। Mobikwik वॉलेट से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है। यदि आप इस डिवाइस को अमेजन इंडिया से खरीदते हैं, तो आपको चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, वनप्लस 11आर को 18,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।