Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 11:58 AM (IST)
YouTube
YouTube ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों पुराने और कम क्वालिटी वाले वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से हाई-डेफिनिशन (HD) में अपस्केल करेगा। कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर अपने आप लो-क्वालिटी वीडियो को 1080p HD में बदल देगा और भविष्य में इसे 4K तक अपग्रेड किया जाएगा। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में वीडियो का मूल फाइल नहीं बदलेगा। यानी क्रिएटर्स अपने ओरिजिनल वीडियो पर पूरा नियंत्रण बनाए रखेंगे। उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी होगी कि YouTube उनके पुराने वीडियो को बदल देगा या हटा देगा।
कंपनी के अनुसार, यह नया AI अपस्केलिंग फीचर अपने आप चालू रहेगा, यानी यूजर्स को इसे ऑन करने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन अगर किसी को यह पसंद नहीं आता तो वह इसे बंद भी कर सकता है। जब किसी वीडियो को AI की मदद से बेहतर बनाया जाएगा तो उस पर ‘Super Resolution’ का टैग दिखेगा, जिससे दर्शक समझ सकें कि यह वीडियो AI से सुधारा गया है। अगर कोई व्यक्ति वीडियो को ओरिजिनल क्वलिटी में ही देखना चाहता है तो वह उसे उसकी पुरानी क्वालिटी में भी देख सकता है। यह फीचर खास तौर पर उन पुराने वीडियोज के लिए बहुत काम का होगा, जो कैमकॉर्डर या पुराने मोबाइल से शूट किए गए थे।
YouTube पिछले 20 सालों से ऑनलाइन वीडियो की दुनिया में सबसे आगे रहा है। इसके प्लेटफॉर्म पर लाखों पुराने वीडियो हैं, जिनकी क्वालिटी बहुत कम है। अब YouTube का नया AI फीचर इन पुराने वीडियोज को फिर से साफ और बेहतर बना देगा। हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह सुविधा सभी वीडियोज के लिए होगी या सिर्फ कुछ खास के लिए लेकिन अगर लोग 1980 के पुराने क्रिकेट मैच या किसी क्लासिक वीडियो को अब HD क्वालिटी में देख सकेंगे तो यह उनके लिए एक बहुत शानदार अनुभव होगा।
AI अपस्केलिंग के अलावा YouTube कई और बदलाव भी करने जा रहा है। कंपनी अपने वीडियो प्लेयर का डिजाइन पूरी तरह नया बना रही है ताकि यूजर्स को और साफ-सुथरा और आसान इंटरफेस मिले। नई डिजाइन में वीडियो के ऊपर कंट्रोल्स और कमेंट्स को बेहतर ढंग से दिखाया जाएगा। अब कमेंट रिप्लाई एक थ्रेडेड फॉर्मेट में दिखेंगे ताकि बातचीत को आसानी से फॉलो किया जा सके। साथ ही क्रिएटर्स के लिए अब थंबनेल अपलोड लिमिट 2MB से बढ़ाकर 50MB कर दी गई है। YouTube जल्द ही एक नया फीचर भी ला रहा है जिससे यूजर्स अपने सब्सक्राइब्ड चैनल्स को TV चैनलों की तरह ‘फ्लिप’ कर सकेंगे और वीडियो प्रीव्यू देखकर कंटेंट को चुन सकेंगे। इसका मकसद यूजर्स के अनुभव को और मजेदार बनाना है ताकि वे ज्यादा समय YouTube पर बिताएं।