comscore

Xiaomi Smart Band 8 जल्द होगा लॉन्च, तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक

Xiaomi Smart Band 8 पिछले Xiaomi Smart Band 7 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। लीक तस्वीरें के डिजाइन की बात करें, तो इसमें भी कैप्सूल आकार का डिस्प्ले मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2023, 07:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Smart Band 7 में मिला था AMOLED Always-On डिस्प्ले
  • नए बैंड की तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक
  • कई अपग्रेड्स के साथ दस्तक देगा नया बैंड
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 28 फरवरी को भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं, अब कंपनी नया स्मार्ट बैंड लाने की तैयारी में लग गई है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में Xiaomi Smart Band 8 लेकर आने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इस बैंक की लाइव तस्वीरें और मॉडल नंबर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। लीक तस्वीरों से जानकारी मिली है कि शाओमी का यह नया बैंड वैसे ही कैप्सूल आकार के डायल के साथ आएगा, जैसे पिछले मॉडल में दिया गया था।

Thegoandroid की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi Smart Band 8 वियरेबल NRRA Korea वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस बैंक का मॉडल नंबर M2239B1 है। जैसे कि हमने बताया लिस्टिंग से कुछ लाइव तस्वीरें भी लीक हुई है। इन तस्वीरों में बैंड का डिजाइन देखा जा सकता है।

thegoandroid

Xiaomi Smart Band 8 design

जैसे कि नाम से समझ आता है शाओमी स्मार्ट बैंड 8 पिछले Xiaomi Smart Band 7 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। लीक तस्वीरें के डिजाइन की बात करें, तो इसमें भी कैप्सूल आकार का डिस्प्ले मिलने वाला है। हालांकि, यह डिस्प्ले पहले कि तुलना में थोड़ा बड़ा प्रतीत होता है। बैंड के बैक में फिटनेस ट्रैकर देखा जा सकता है। इसके साथ दो साइड के स्टैप भी देखे गए हैं। पिछले वर्जन की बात करें, तो उसमें कंपनी ने सिंगल स्टैप दिया था, जिसके बीचोबीच डायल को जगह दी गई थी। नया बैंड दो साइड के स्ट्रैप के साथ आ सकता है, जैसे वॉच में देखने को मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी स्मार्ट बैंड 8 में ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। इसे आप iOS और Android दोनों ही डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इस बैंड में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टेप काउंटर और स्लिप ट्रैकर आदि मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की है। ऐसे में यह सभी खबरें अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।

Mi Smart Band 7 specifications

इस बैंड में 1.62 इंच का AMOLED Always-On डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 192×490 पिक्सल है। इस बैंड में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। साथ ही यह SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ ट्रेकिंग व स्लिप मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।