
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi नोट 12 लाइनअप में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Redmi Note 12 Turbo है। इस अगामी स्मार्टफोन को हाल ही में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) सर्टिफिकेशन डेटबेस पर देखा गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि नोट 12 टर्बो को आने वाले हफ्तों में चीन के बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 12 Turbo MIIT सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर 23049RAD8C है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल-सिम और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो रेडमी नोट 12 टर्बो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.67 इंच होगा। साथ ही, पावर के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
शाओमी का यह स्मार्टफोन 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। हालांकि, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
Redmi Note 12 Turbo फोन 5500mAh की जंबो बैटरी से लैस हो सकता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिल सकती है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी नोट 12 टर्बो को मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20 हजार से कम रखी जाने की उम्मीद है और इसे कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language