Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2024, 11:24 AM (IST)
Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में शाओमी 14 सीरीज (Xiaomi 14 Series) के तहत शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा को लॉन्च किया था। अब खबर है कि स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi 15 लाइनअप को पेश करने की योजना बना रही है। इस सीरीज के तहत शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा (Xiaomi 15 Ultra) को उतारा जा सकता है, जिससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे फोन में मिलने वाले कैमरे की डिटेल मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: 200MP कैमरा, 5410mAh बैटरी और 16GB RAM वाले Xiaomi 15 Ultra पर 10000 रुपये का महा-डिस्काउंट
प्राइस बाबा की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो 10X से 30X जूम सपोर्ट करेगा। यह शाओमी 14 और 14 अल्ट्रा के मुकाबले बेहतर पिक्चर क्लिक करेगा और वीडियो रिकॉर्ड करेगा। इस जानकारी से यह माना जा रहा है कि स्मार्टफोन ब्रांड अपने लिए हाई बार सेट कर रहा है। 15 अल्ट्रा के साथ, कंपनी अपनी पहले से ही असाधारण कैमरा टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में लगी है। और पढें: 200MP टेलीफोटो सेंसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 15 Ultra पर सीधे पाएं 7750 रुपये का Discount, Amazon डील
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग शाओमी 15 अल्ट्रा में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
शाओमी ने अभी तक Xiaomi 15 Ultra की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। इसे एप्पल, सैमसंग और ओप्पो जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर देने के लिए उतारा जाएगा।
आखिर में बताते चलें कि शाओमी ने कुछ दिन पहले Redmi Note 13R को लॉन्च किया था। यह नोट 13 सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।
रेडमी नोट 13आर में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।