comscore

World Backup Day: 8TB तक स्टोरेज वाले ये हार्ड डिस्क, आपकी यादों को रखेंगे सुरक्षित

World Backup Day: अगर आप अपने डिजिटल यादों को संजोना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्लाउड स्टोरेज या फिर एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव लेना पड़ता है। इसमें आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, फोटोज और वीडियोज को स्टोर करके रख सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 31, 2023, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

World Backup Day: आज के डिजिटल वर्ल्ड में हम स्मार्टफोन के जरिए हर मोमेंट की फोटो और वीडियो कैप्चर करते हैं। अपने जीवन के इन खूबसूरत यादों को हमेशा के लिए संभालकर रखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है। ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में 64GB से लेकर 256GB तक की स्टोरेज होती है। कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन 512GB और 1TB तक स्टोरेज ऑफर करते हैं। ऐसे में अपने फोन के फोटोज, वीडियोज और जरूरी फाइल्स को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए एक्स्टर्नल हार्ड डिस्क की जरूरत होती है।

वर्ल्ड बैकअप डे के मौके पर आज हम आपको ऐसे ही 5 SSD (हार्ड ड्राइव) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 1,089 रुपये से शुरू होती है और आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण डेटा को स्टोर कर सकते हैं। इन हार्ड ड्राइव में आपको 5TB तक की स्टोरेज मिल जाती है। इन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर नजदीकी रिटेलर्स से आसानी से खरीद सकते हैं।

Segate Portable (STKM1000400)

सीगेट का यह एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें फाइल ट्रांसफर करने के लिए USB 2.0/USB 3.0 का सपोर्ट मिलता है। इस हार्ड डिस्क के जरिए आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से फाइल को स्टोर कर सकते हैं। कंपनी इस हार्ड ड्राइव के साथ 3 साल तक के लिए डेटा रिकवरी ऑफर करती है। इसके डिस्क का RPM 5400 है। इसके अलावा यह Windows और Mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस हार्ड डिस्क की कीमत 4,249 रुपये है।

SanDisk Extreme

SanDisk का यह पोर्टेबल SSD 4TB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें USB Type A का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इस हार्ड ड्राइव के साथ 5 साल की यूनिवर्सल वारंटी ऑफर कर रही है। इस एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के जरिए आप 1Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही, यह IP55 रेटेड है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।

My Passport

वेस्टर्न डिजिटल का यह हार्ड ड्राइव 9,874 रुपये में आता है। इस हार्ड डिस्क में 5TB तक स्टोरेज मिलता है। इसकी खास बात यह है कि यह अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है। यह हार्ड ड्राइव USB 1.1 सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है। यह हार्ड ड्राइव Windows और Mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसके Mac वर्जन की कीमत 14,799 रुपये है।

My Book

यह हार्ड ड्राइव 8TB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें USB 3.0 और USB 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। इस हार्ड ड्राइव की खास बात यह है कि यह बैकअप सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जो लैपटॉप या कम्प्यूटर से फाइल्स को ऑटोमैटिक बैकअप करना शुरू कर देता है। साथ ही, इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन और हार्डवेयर एनक्रिप्शन फीचर भी मिलता है। इस हार्ड ड्राइव की कीमत 15,799 रुपये है।