Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2023, 08:48 PM (IST)
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने मंथली रिपोर्ट जारी कर बताया कि जनवरी 2023 में 29 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये अकाउंट्स 1 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच बैन किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले दिसंबर में लाखों अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। कंपनी ने यह कदम यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखकर उठाया था। और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने जनवरी 2023 में 2,918,000 भारतीयों के अकाउंट को बैन किया था। इनमें 1,038,000 अकाउंट्स पर यूजर्स की शिकायत से पहले प्रतिबंध लगाया गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने आईटी नियम के तहत यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सख्त कदम उठाया है। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
आईटी 2021 के नियम के अनुसार, कंपनी को हर महीने यूजर सेफ्टी से जुड़ी रिपोर्ट जारी करनी होती है, यह वही रिपोर्ट है और इससे अकाउंट्स बैन की जानकारी मिली है। कंपनी का कहना है कि व्हाट्सऐप के दुरुपयोग को रोकने के लिए अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
वर्षों से, हमने अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है। साथ ही, डेटा सिक्योर रखने के लिए वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की राय भी ली है।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने दिसंबर में 36.77 लाख अकाउंट्स को बैन किया था। यह कार्रवाई यूजर्स की शिकायत को ध्यान में रखकर की गई थी।
व्हाट्सऐप इस वक्त कॉलिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने से यूजर्स ग्रुप कॉल को आसानी से शेड्यूल कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक ऐसे फीचर पर भी काम चल रहा है, जिसके आने से यूजर्स कॉल लिंक क्रिएट कर पाएंगे।