comscore

अंधेरे में भी टारगेट ढूंढ लेगा DJI Mavic 4 Pro ड्रोन, जानें कीमत और खूबियां

DJI Mavic 4 Pro ड्रोन से पर्दा उठा दिया गया है। यह एक कैमरा ड्रोन है, जिसमें 100MP का मेन कैमरा सेंसर मिलता है। यहां जानें इसकी कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 13, 2025, 07:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

DJI Mavic 4 Pro से पर्दा उठा लिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट कैमरा ड्रोन है। इसे DJI Mavic 3 Pro के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस ड्रोन में कई शानदार फीचर्स पेश किए गए हैं। यह पहला 360 डिग्री रोटेट होने वाला गिम्बल है, जो कि वीडियो के Tilts व Roll होने की क्षमताओं के साथ आता है। इतना ही नहीं यह पहला Mavic ड्रोन है, जो कि 51 मिनट चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके अलावा, इस ड्रोन में बिल्ट-इन 100MP कैमरा दिया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

DJI Mavic 4 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो DJI Mavic 4 Pro एक कैमरा ड्रोन है। इस ड्रोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो कि DJI Mavic 3 Pro में भी मौजूद था। हालांकि, लेटेस्ट एडिशन में प्राइमरी कैमरा 28mm (equiv.) फोकल लेंथ के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 100MP Type 4/3 (17.4 x 13 mm) CMOS सेंसर दिया है, जिसके साथ F2.0 से F11 तक एडजस्टेबल अपर्चर मिलता है। यह ड्रोन 6K/60p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है, जो कि पुराने मॉडल के 5.1K/50p तुलना में काफी ज्यादा है। ड्रोन के मेन कैमरा में 4K/120p स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलता है।

दूसरे कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें 70mm (equiv.) टेलीफोटो लेंस 48MP Type 1/1.3 (10 x 7.5mm) सेंसर के साथ आता है। इसमें F2.8 अपर्चर मिलता है। तीसरा 50MP Type 1/1.5 ( 8.3 x 6.2mm) कैमरा सेंसर 168mm (equiv.) टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर F2.8 है।

तीनों ही कैमरा सेंसर 4K/60fps पर HDR वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं। इस ड्रोन में 51 मिनट का फ्लाइट टाइम मिलता है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में 5 मिनट ज्यादा है। इस ड्रोन में कंपनी ने DJI का OcuSync O4+ transmission सिस्टम लगाया है, जो कि 30 किलोमीटर तक 10-bit HDR ट्रांसमिशन रेंज प्रोवाइड करता है। वहीं, इसकी ओवरऑल रेंज 41km (25.4 miles) तक की है। इस ड्रोन में ActiveTrack 360º सिस्टम भी मौजूद है, जो कि लो-लाइट में भी सब्सजेक्ट को ढूंढ सकता है। कंपनी ने ड्रोन के साथ DJI RC Pro 2 रिमोट भी पेश किया है।

DJI Mavic 4 Pro Price

कंपनी ने DJI Mavic 4 Pro को $2,000 से लेकर $2,500 के बीच में पेश किया है। यह दाम देश की करेंसी पर भी निर्भर करते हैं। Mavic 4 Pro को कंपनी ने कम दाम में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत Mavic 3 Pro से काफी ज्यादा भी नहीं है।