
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2024, 03:58 PM (IST)
Vu GloLED TV (2025) सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं। ऑडियो के लिए टीवी में 24W स्पीकर्स दिया गया है, जिसमें DTS Virtual-X Sound Enhancement, Dolby Audio सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 16GB स्टोरेज और 2GB RAM सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में वॉइस कंट्रोल रिमोट भी मिलता है, जिसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। और पढें: Vu 4K Glo QLED TV 2025 सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर
कीमत की बात करें, तो Vu GloLED TV (2025) के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसका एक 50 इंच मॉडल भी है, जिसे 55,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। 55 इंच टॉप मॉडल की बात करें, तो इसकी कीमत 65,000 रुपये हैं। इन टीवी को आप Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी। और पढें: Vu Vibe DV 4K QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च, कीमत 26999 से शुरू
फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K टीवी को लॉन्च किया गया है। इन टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन दिया गया है। इन टीवी में AI Picture, Smart Scene & Upscale, Super Resolution, Dynamic Backlight Control, Dark Details, Active Contrast, Motion Enhancement with MEMC, Eye Protection with Low Blue Light, Energy Saving जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। और पढें: Diwali 2024: इस दिवाली सस्ते में खरीदें 75 इंच के टीवी, मिल रहा 5 हजार तक का तगड़ा Discount
यह टीवी 1.5GHz VuOn प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB स्टोरेज और 2GB RAM दिया गया है। इस टीवी में Wi-Fi इनेबल रिमोट दिया गया है, जिसमें वॉइस सर्च सपोर्ट मिलता है। आप इस रिमोट के जरिए अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं।
रिमोट में Cricket & Cinema Hotkeys, Picture, Sound & Wi-Fi Hotkeys डेडिकेटेड की दी गई है। गेमिंग के लिए इनमें Game Mode with VRR, ALLM, Crosshair और Game Dashboard सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G डुअल बैंड वाईफई, ब्लूटूथ वी5.3, एप्पल, क्रोमकास्ट, टू-वे ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है।