comscore

Vu के शानदार स्मार्ट टीवी इन-बिल्ट साउंडबार के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Vu Televisions ने इंडियन मार्केट में 43 इंच और 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को उतारा है। दोनों नए टीवी लेटेस्ट फीचर से लैस हैं। इनकी कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 23, 2023, 06:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vu के 43 इंच और 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • दोनों नए टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ इन-बिल्ट साउंडबार दिया गया है।
  • वीयू के नए टीवी को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टीवी मेकर कंपनी Vu Televisions ने प्रीमियम टीवी 2023 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत 43 इंच और 55 इंच के स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में उतारा गया है, जिनका मुकाबला शाओमी और थॉम्सन जैसे ब्रांड के टीवी से होगा। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो दोनों टीवी में 50W का इन-बिल्ट साउंडबार दिया गया है। इसके अलावा, नए टीवीज में डॉल्बी ऑडियो और गूगल टीवी ओएस जैसे फीचर मिलते हैं।

नए स्मार्ट टीवी की कितनी है कीमत

Vu Premium TV 2023 Edition के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, जबकि 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी 32,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इन दोनों टीवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

नए टीवी में मिलते हैं ये फीचर

कंपनी के अनुसार, दोनों नए स्मार्ट टीवी में शानदार साउंड के लिए 50W का बिल्ट-इन साउंडबार दिया गया है, जो Dolby Audio तकनीक से लैस है। इसके अलावा, दोनों टीवी में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में एचडीएमआई जैसे पोर्ट्स मिलते हैं।

पिछले साल GloLED TV हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि वीयू टेलीविजन्स ने पिछले साल GloLED TV को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस टीवी की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह स्मार्ट टीवी कई स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें बेहतर साउंड के लिए इन-बिल्ट सबवूफर दिया गया है। इसके अलावा, दो स्पीकर भी मिलते हैं, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं। वहीं, यह टीवी Google TV ओएस पर काम करता है।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो ग्लोएलईडी स्मार्ट टीवी में डुअल-कोर जीपीयू सहित 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है।