
Vivo भारतीय बाजार में Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन की संभावित लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी जानकारी मिली है। अब अपकमिंग मोबाइल फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन का पता चला है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y28s 5G फोन गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2346 है। इसे वेबसाइट पर सिंगल कोर में 599 प्वाइंट और मल्टी कोर में 1707 प्वाइंट मिले हैं। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसका k6835v2_64 मथरबोर्ड और एफिशिएंसी कोर 6 है।
इससे संकेत मिल रहा है कि हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 या फिर Dimensity 6080 प्रोसेसर मिल सकता है। इतना ही नहीं डिवाइस में 8GB रैम भी दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर काम करेगा।
वीवो ने अभी ने वाय28एस की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को इस महीने या फिर जुलाई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसके आने से ओप्पो, शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रांड को तगड़ी टक्कर मिलेगी।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 से 20 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह फोन ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
वीवो ने वाय सीरीज के Vivo Y28 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोम में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 720×1,612 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 6020, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।
फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language