comscore

Vivo X200 में मिलेगा कमाल का Night फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, पहली तस्वीर हुई लीक!

Vivo X200 फोन का पहला कैमरा सैम्पल ऑनलाइन हुआ लीक। कुछ ऐसा मिलेगा नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस।

Published By: Manisha | Published: Sep 19, 2024, 08:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 सीरीज जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी दो फोन को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन से जुड़ी डिटेल्स टीज करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग वीवो फ्लैगशिप सीरीज के फोन में नया टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। यह टेलीफोटो सेंसर 10x जूम के साथ दस्तक देगा। साथ ही इस सेंसर में लो-लाइट फोटोग्राफी मोड भी मिलेगा। सिर्फ कैमरा फीचर्स ही नहीं बल्कि इस सीरीज के फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीवो पर एक तस्वीर लीक हुई है। कहा जा रहा है कि इस फोटो को Vivo China के प्रोडक्ट मैनेजर ने Han Boxiao ने शेयर की है। इस फोटो पर Vivo X200 लिखा दिख रहा है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोटो वीवो एक्स200 से कैप्चर की गई है। इस फोटो में लो-लाइट फोटोग्राफी देखी जा सकती है। साथ ही चांद की तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन नए Moon Mode के साथ दस्तक दे सकता है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo X200 Specifications (Expected)

सिर्फ कैमरा डिटेल्स ही नहीं बल्कि Digital Chat Station (translated from Chinese) ने इस फोन से जुड़े अन्य डिटेल्स भी ऑनलाइन लीक की है। लीक की मानें, तो वीवो एक्स200 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX921 कैमरा शामिल होगा।

इसके साथ 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होग। साथ ही इसमें तीसरा 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। टिप्सटर की मानें, तो फोन में कंपनी 10x जूम का सपोर्ट भी देगी, जिसे 10x hybrid zoom कहा जा सकता है।

अन्य पुरानी लीक रिपोर्ट का रूख करें, तो वीवो एक्स200 फोन 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले में 1.5K रेजलूशन मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 5,500 या फिर 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा।