comscore

Vivo X Fold 5 की भारत में एंट्री जल्द, लॉन्च डेट लीक, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Vivo X Fold 5 एक बार फिर से फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में हलचल मचाने आ रहा है। दमदार डिजाइन, जबरदस्त कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ ये फोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। अगर कुछ नया और प्रीमियम चाहिए, तो इस पर नजर रखें, जल्द हो सकता है लॉन्च।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 30, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने अपने नए प्रीमियम फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 को भारत में लॉन्च करने का संकेत दे दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर जारी किया है जिसमें टैगलाइन दी गई है “It’s Reimagined Everything” यानी सबकुछ फिर से नया। फिलहाल आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X Fold 5 हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था और अब भारत में भी इसकी एंट्री होने जा रही है। यह फोन Vivo X Fold 3 का अपग्रेड वर्जन है और इसे प्रीमियम फोल्डेबल सेगमेंट में रखा जाएगा। news और पढें: Vivo X Fold 5 फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

दमदार डिजाइन और कैमरा सेटअप

Vivo X Fold 5 में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल पीछे की तरफ देखने को मिलेगा, जो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन का मेन डिस्प्ले 8.03 इंच का LTPO AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2480×2200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा इसमें HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट है। कवर स्क्रीन 6.53 इंच की है, जो कि 5500 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है और सेकंड आर्मर ग्लास से सुरक्षित है। फोन का वजन केवल 226 ग्राम है जो इसे बाकी फोल्डेबल्स जैसे OnePlus Open (245 ग्राम) से हल्का बनाता है। news और पढें: 14 जुलाई को लॉन्च होंगे Vivo X Fold 5 और X200 FE, मिलेंगे दमदार कैमरे और बैटरी

परफॉर्मेंस और बैटरी में भी दमदार

Vivo X Fold 5 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 30% तेज CPU और 25% तेज GPU परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ Adreno GPU दिया गया है ग्राफिक्स के लिए। फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IPX5, IPX8 और IPX9+ जैसे कई वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आता है। news और पढें: भारत में इस तारीख को लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold 5, Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

क्या करें इंतजार?

अगर आप एक नया और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo X Fold 5 का इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। यह फोन न सिर्फ दमदार कैमरा फीचर्स और बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, बल्कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर और शानदार बैटरी बैकअप भी है। हालांकि Samsung का Galaxy Z Fold 7 भी 9 जुलाई को लॉन्च हो सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट के साथ आएगा, जो थोड़ा बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। लेकिन अगर आप कैमरा, डिजाइन और बैटरी को लेकर देख रहे हैं, तो Vivo X Fold 5 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।