
Vivo V30 सीरीज जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro 5G मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। लेटेस्ट लीक में वीवो वाई30 फोन का डिजाइन रिवील किया गया है। इसके साथ फोन के कुछ फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी भी दी गई है। लीक फीचर्स की बात करें, तो वीवो वाई30 5जी फोन 6.78 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का OmniVision OV50E प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसकी बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
टिप्सटर Paras Guglani ने X (Twitter) हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में Vivo V30 5G स्मार्टफोन का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। डिजाइन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। वहीं दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन देखा जा सकता है। फोन के बॉटम में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वैंट्स, सिम ट्रे और प्राइमरी माइक्रोफोन के लिए जगह दी गई है। वहीं, दूसरा माइक्रोफोन टॉप पर मौजूद है। बैक कैमरा की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें LED लाइट को जगह दी गई है।
This is Global Vivo V30 5G
12GB + 12GB (Virtual) , SD7Gen3, 80W, 3D Curved , 185 Grams
Ocean Blue, Elegant Black
Coming soon! pic.twitter.com/75hVcHbsYJ
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 30, 2024
जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने Vivo V30 5G के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक की मानें, तो फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 12GB RAM और 12GB वर्चुअल RAM मिलेगी है। चार्जिंग के लिए इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo V30 5G फोन Grams Ocean Blue और Elegant Black कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले में 2800×1260 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश दिया जा सकता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2800 Nits की होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिल सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language