
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2023, 12:18 PM (IST)
Vivo V27 Pro स्मार्टफोन भारत में 1 मार्च को लॉन्च होगा। Vivo V27 सीरीज के तहत दो फोन दस्तक दे सकते हैं- Vivo V27 और Vivo V27 Pro। लॉन्च से पहले कंपनी फोन के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। इसके अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन, रेंडर्स व कीमतें भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वीवो वी27 प्रो फोन तीन वेरिएंट्स में दस्तक देगा। रिपोर्ट में इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमत लीक की गई है। और पढें: Vivo V27 Pro पर मिल रही बंपर छूट, कर्व्ड डिस्प्ले वाले महंगे फोन को सस्ते में खरीदने का मौका
91arena की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo V27 Pro फोन भारत में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये होगी। इसके अलावा, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये होगी। यह फोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V27 Pro 5G पर मिल रहा 3000 का डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें बंपर डील
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन 2 वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये होगी और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये होगी।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वी27 प्रो फोन में 6.78 इंच का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन octa-core MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766V का होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। Vivo कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन के बैक में Aura Light फ्लैश मिलेगा, जो कि सर्कुलर रिंग में मौजूद होगा। यह यूजर्स को स्टूडियो जैसा पोट्रेट फोटो लेने में मदद करेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है।
फोन की बैटरी 4,600mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।