27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Pad 3 टैबलेट 13 इंच डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक!

Vivo Pad 3 के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस टैब में 13 इंच डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 10, 2024, 02:00 PM IST

Vivo Pad 3

Story Highlights

  • Vivo Pad 3 टैब के फीचर्स हुए लीक
  • टैब में मिल सकता है 13 इंच का डिस्प्ले
  • टैब की लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है

Vivo कंपनी जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप टैबलेट मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस टैब तो Vivo Pad 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस टैब को Vivo X100s और Vivo X Fold 3 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक में इस टैब से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Vivo Pad 3 के लीक फीचर्स

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग माइक्रोसाइट वीबो पर Vivo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी रिवील की है। लीक फीचर्स की बात करें, तो वीवो के इस टैब में 13 इंच का LCD डिस्प्ले दिया ज सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3K पिक्सल होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2022 में लॉन्च हुए Vivo Pad 2 टैब 12 इंच डिस्प्ले के साथ आया था, जिसका रेजलूशन 1600 x 2560 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। टिप्सटर ने टैब की बैटरी की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

फिलहाल, Vivo ने इस टैब की लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इस टैब को साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

TRENDING NOW

Vivo Pad 2 के फीचर्स

Vivo Pad 2 के फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2800×1968 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस टैब की बैटरी 10,000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस टैब का डायमेंशन 266.03×191.60×6.59mm और भार 585 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language