comscore

Vivo Pad 2 टैबलेट 8GB RAM के साथ होगा लॉन्च, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Vivo Pad 2 टैबलेट को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, टैब में 8GB RAM के साथ Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 10, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Pad 2 टैबलेट गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है।
  • यूजर्स को इस टैब में 8GB RAM मिल सकती है।
  • टैबलेट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ग्लोबल टैबलेट बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए जल्द नया टैब लॉन्च करने की तैयारी में लगा है, जिसका नाम Vivo Pad 2 है। इस ही बीच अपकमिंग टैबलेट को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। लेकिन, लिस्टिंग से टैबलेट की कीमत या फिर लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Vivo Pad 2 टैबलेट 10,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo Pad 2 में मिलेगा Dimensity 9000 चिपसेट

91मोबाइल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo Pad 2 गीकबेंच पर Vivo PA2373 मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध है। लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट को सिंगल कोर में 1,289 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4,084 प्वाइंट मिले हैं।

इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि अपकमिंग टैब Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, डिवाइस में 8GB RAM भी मिलेगी।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो पैड 2 में 12 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजलूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 9,600mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त टैबलेट में 10MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, टैब की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Vivo X Fold 2 से जल्द उठेगा पर्दा

वीवो टैबलेट के अलावा वीवो एक्स फोल्ड 2 से पर्दा उठाने की योजना बना रहा है। पुरानी लीक्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन को 20 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। यूजर्स को फोन में 8.03 इंच का Samsung E6 AMOLED मेन डिस्प्ले मिलेगा, जबकि इसमें 6.3 इंच की दूसरी स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही, हैंडसेट 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAh बैटरी से लैस होगा।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन

बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo Y100A को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट और 16GB तक RAM दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

पावर के लिए मोबाइल में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, USB-C पोर्ट, 3.5mm जैक, WiFi और Bluetooth का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है।