comscore

Vi (Vodafone Idea) यूजर्स के लिए खुशखबरी! अगले महीने से यूज कर पाएंगे 5G नेटवर्क

Vi (Vodafone Idea) 5G का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी अगले महीने अपने यूजर्स के लिए 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने लॉन्च टाइमलाइन कन्फर्म कर दिया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 13, 2025, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vi (Vodafone Idea) लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 5G लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि Jio और Airtel काफी समय पहले ही 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुके हैं। अब Vi की भी इस दौड़ में शामिल होने वाला है। कंपनी ने अब अनाउंस कर दिया है कि वह अपने यूजर्स के लिए कब 5G सर्विस को लॉन्च करेगी। आइये, जानते हैं। news और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

Vi (Vodafone Idea) 5G Launch Timeline

Vi (Vodafone Idea) ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह अगले महीने यानी मार्च, 2025 में 5G सर्विस लॉन्च करेगी। वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में कन्फर्म कर दिया है कि वह मार्च, 2025 में सबसे पहले मुंबई में 5G लॉन्च करेगा। उसके बाद, अगले महीने यानी Q1 FY26 के पहले महीने (अप्रैल 2025) में दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़ और पटना सहित कई शहरों में Vi की 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी। news और पढें: धाकड़ प्लान: रोज 2GB डेटा के साथ Netflix-JioHotstar फ्री

इन शहरों में मिलेगा 5G एक्सपीरियंस

Vi (Vodafone Idea) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 5G का एक्सपीरियंस करने के लिए यूजर्स पुणे (शिवाजी नगर, महाराष्ट्र), दिल्ली में इंडिया गेट/प्रगति मैदान, चेन्नई, तमिलनाडु के पेरुंगुडी और नेसापक्कम क्षेत्र और जालंधर, पंजाब में कोट कलां क्षेत्र में जा सकते हैं।

हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह नही बताया है कि वह 5G किन प्लान्स के साथ ऑफर करेगी। एरयटेल और जियो की तरह ही कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स के साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर सकती है।

सस्ते हो सकते हैं कंपनी ने 5G प्लान

कंपनी ने संकेत दिया है कि उसके 5G प्लान Jio और एयरटेल के एंट्री-लेवल प्लान से 15% तक सस्ते हो सकते हैं। इससे टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर प्राइस वॉर शुरू हो सकता है, जब Vi ऑफिशियल तौर पर अपना 5G नेटवर्क लॉन्च कर देगा। कंपनी जल्द ही प्लान के बारे में जानकारी दे सकती है। अगले महीने से Vi के यूजर्स भी 5G नेटवर्क का यूज कर पाएंगे।