30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

URBAN Genesis स्मार्टवॉच BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

URBAN Genesis स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, वॉच सिंगल चार्ज पर हफ्तेभर चलती है।

Published By: Manisha

Published: May 15, 2025, 04:02 PM IST

Urban (1)

URBAN Genesis Smartwatch Launched in India: देसी ब्रांड टेक कंपनी ने फाइनली अपनी लेटेस्ट प्रीमियम URBAN Genesis स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है। यह वॉच प्रीमियम डिजाइन और कई धांसू फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1.45 इंच का Dial Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है, जिसके लिए बिल्ट-इन माइक व स्पीकर मिलता है। पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सी डिटेल्स।

URBAN Genesis Price in India

कंपनी ने URBAN Genesis स्मार्टवॉच को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस वॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इस वॉच को आप Flipkart व Amazon साइट के जरिए खरीद सकते हैं।

URBAN Genesis Specifications

फीचर्स की बात करें, तो URBAN Genesis स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का Round Dial Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें बिल्ट-इन स्पीकर व माइक का सपोर्ट मौजूद है। वॉच में फुल मेटल-बॉडी मिलती है। हेल्थ के लिए वॉच में Heart Rate, SpO2, Blood Pressure, Sleep Patterns जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

इस वॉच को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस वॉच में AI Voice असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। फिटनेस का ध्यान रखने के लिए वॉच में वॉकिंग, रननिंग, साइकलिंग जैसे मोड्स मौजूद हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP67 रेटिंग मिलती है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में लंबी बैटरी की सुविधा दी है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 7 दिन तक चलेगी। स्मार्टवॉच के तौर पर वॉच में रियल-टाइम कॉल, मैसेज, ईमेल व सोशल मीडिया अलर्ट भी मिलते हैं। इस वॉच के जरिए आप स्मार्टवॉच को म्यूजिक व कैमरा के लिए एक रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language