
URBAN स्मार्ट वियरेबल ब्रांड ने अपनी प्रीमियम नेक्स्ट-जनरेशन स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है। इस वॉच का नाम URBAN Fit Z है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इस वॉच में आपको स्पीकर व माइक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, वॉच में Ultra HD fluid AMOLED Always On display दिया गया है। इन सब के साथ वॉच में मिल्ट्री-ग्रेड प्रीमियम एलुमिनियम फिनिश दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सभी डिटेल्स।
कंपनी ने URBAN Fit Z की कीमत 5,999 रुपये तय की है। इस वॉच में आपको 2 कलर कॉम्बिनेशन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Black silicone strap + brown vegan leather strap (black dial) और Gray silicone strap + black vegan leather strap (gunmetal gray dial) शामिल हैं। वॉच की सेल Amazon, Flipkart व URBAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अर्बन की इस स्मार्चवॉच में यूजर्स को 1.4 इंच का Super AMOLED Fluid HD डिस्प्ले मिलता है, जो कि Always On डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इसमें Smart Anti-Glare स्क्रीन दी है, जो कि सनलाइट में भी आपको ब्राइट डिस्प्ले प्रोवाइड करेगी। वॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं, जिसमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मौजूद है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो वॉच में SpO2, HR, और BP जैसे 24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं। वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं, जो कि बिल्कुल सटिक स्टेप काउंटर्स व कैलेरी बर्न की जानकारी प्रोवाइड करेंगे।
वॉच TWS कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिसे आप की अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। वॉच में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी प्रोवाइड करती है।
अबर्न की वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ मिलने वाले माइक व स्पीकर की मदद से आप फोन कॉल पर वॉच के जरिए बात कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language