comscore

अब बिना PIN डाले कर सकेंगे UPI पेमेंट! फिंगरप्रिंट/फेस आईडी से होगा काम

UPI पेमेंट के लिए अभी तक PIN की जरूरत पड़ती है। हालांकि, जल्द ही आप फिंगरप्रिंट व फेस आईडी के जरिए पेमेंट पूरी कर सकेंगे। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2025, 04:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

डिजिटल भारत में UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी पेमेंट के लिए लोग यूपीआई का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, यूपीआई पेमेंट के लिए 4 डिजिट व 6 डिजिट के PIN की जरूरत पड़ती है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही यूजर्स बिना पिन डाले यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। दरअसल, इसके लिए National Payments Corporation of India (NPCI) UPI पेमेंट के लिए अन्य बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें फेस आईडी व फिंगरप्रिंट लॉक आदि शामिल होंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही यूजर्स को UPI पेमेंट करने के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिन के अलावा, यूजर्स बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फेस आईडी या फिर फिंगरप्रिंट के जरिए ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो फिलहाल यह बदलाव डेवलपमेंट स्टेज में है। हालांकि, NPCI ने इस संबंध में किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। news और पढें: UPI Mapper: NPCI का नया नियम कैसे बना PhonePe, Google Pay और Paytm के लिए मुसीबत, यूजर्स भी परेशान

यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के लिए फिलहाल यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है, जो कि 4 व 6 डिजिट के होते हैं। हालांकि, कई लोग पिन के गुम हो जाने व पिन के लीक हो जाने की वजह से परेशान रहते हैं। इसके अलावा, कई यूजर्स पिन को भूल भी जाते हैं। साथ ही कम पढ़े-लिखे लोगों को भी कई बार पिन डालने में दिक्कत आती है। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

यदि आप भी अक्सर इन्हीं समस्या से जूझते हैं, तो आपको जल्द ही राहत मिल सकती है। यदि यह खबर सच साबित होती है, तो आप सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पिन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित साबित होगी, जिसमें फिंगरप्रिंट व फेसआईडीके यूजर का व्यक्तिगत डेटा है जिसके गुम हो जाने की चिंता नहीं रहती।

फिंगरप्रिंट से होगा UPI पेमेंट

1. इसके लिए आपको UPI पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट QR कोड स्कैन करना होगा।

2. इसके बाद अमाउंट डालें।

3. अब अमाउंट डालने के बाद पिन की जगह आप फिंगरप्रिंट व फेस आईडी के जरिए पेमेंट पूरी कर सकेंगे।