07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Aadhaar Card की बड़ी समस्या खत्म, जुड़ा नया वेरिफिकेशन फीचर

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की बड़ी समस्या को दूर किया है। आधार कार्ड धारक अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं और उसे अपडेट करवा सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 03, 2023, 08:17 PM IST | Updated: May 03, 2023, 08:24 PM IST

Aadhaar-card

Story Highlights

  • UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की बड़ी समस्या खत्म कर दी है।
  • अब कार्ड धारक अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर सकेंगे।
  • यह फीचर mAadhaar ऐप और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जोड़ा गया है।

UIDAI ने Aadhaar Card धारकों की बड़ी समस्या को दूर कर दिया है। प्राधिकरण ने वेरिफिकेशन के लिए नए तरीके की घोषणा की है। आधार कार्ड धारक को यह नया फीचर mAadhaar ऐप के साथ-साथ UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। आधार कार्ड धारक अब अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल अड्रेस को वेरिफाई कर सकेंगे। UIDAI का यह फैसला लाखों यूजर्स को अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने में आ रही दिक्कत के बाद आया है। कई यूजर्स को यह पता ही नहीं था कि उनके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है?

मोबाइल नंबर कर पाएंगे वेरिफाई

UIDAI ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि कई नागरिकों को Aadhaar OTP मिलने में दिक्कत आ रही थी। उनके OTP किसी और मोबाइल नंबर पर आ रहे थे। इस नए फीचर के जरिए कार्ड धारक आसानी से अपने ई-मेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर सकेंगे। यह फीचर mAadhaar ऐप और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस फीचर के जरिए कार्ड धारक द्वारा वेरिफाई किए गए ई-मेल अड्रेस या मोबाइल नंबर को सीड किया जाएगा।

यह फीचर कार्ड धारकों को कार्ड के साथ बिना लिंक हुए मोबाइल नंबर अपडेट करने की सहूलियत भी देगा। अगर, किसी कार्ड धारक का मोबाइल नंबर या ई-मेल अड्रेस कार्ड से लिंक नहीं है तो वे नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं।

14 जून तक फ्री में डॉक्यूमेंट अपडेट

इससे पहले मार्च में UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा को फ्री कर दिया है। किसी भी कार्ड धारक के आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाना हो तो इसके लिए उन्हें 14 जून तक कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, यह फायदा केवल ऑनलाइन डिटेल अपडेट करने पर मिलेगा। आधार सेवा केन्द्र पर डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह के अपडेट के लिए शुल्क पहले की तरह ही लगेगा।

आधार कार्ड एनरॉलमेंट एंड अपडेट रेगूलेशन 2016 के मुताबिक, आधार कार्ड धारकों को एनरॉलमेंट के हर 10 साल में एक बार अपने आधार के डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करना होगा। इसके लिए कार्ड धारकों को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जैसे कि प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ अड्रेस अपलोड करना होगा ताकि उनकी पहचान और जानकारी सही रह सके।

TRENDING NOW

आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स में नाम, जन्मतिथि और पता आदि शामिल हैं। आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट समय-समय पर अपडेट करने से कार्ड धारकों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल पाती हैं और सरकार कार्ड धारकों के रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language