comscore

Uber for Teens भारत में लॉन्च, अब बच्चे खुद से बुक कर सकेंगे कैब राइड

Uber for Teens सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है। इस सर्विस के तहत बच्चे खुद के लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस सर्विस के तहत उन्हें कई सिक्योरिटी फीचर्स मिलने वाले हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2025, 06:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Uber India ने भारत में ‘Uber for Teens’ सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस को खासतौर पर 13 से 17 साल तक के टीनएजर्स के लिए जारी किया गया है। अब 13 से 17 साल के टीनएजर्स भी इस सर्विस के तहत अपने लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस सर्विस का उद्देश्य बच्चों के लिए सेफ और सिक्योर राइड प्रोवाइड करना है। इस सर्विस के तहत यूजर्स GPS ट्रेकिंग, रियल-टाइम राइड मॉनिटरिंग व इन-ऐप इमरजेंसी बटन जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: सरकार ने लॉन्च की Bharat Taxi, जानिए कैसे ये Ola-Uber से अलग है?

Uber ने ‘Uber for Teens’ सर्विस भारत में शुरू कर दी है। यह नई सर्विस कई नए धाकड़ फीचर्स से लैस है, जिसमें टीन की राइ़ड पर उनके पैरेंट्स नजर रख सकेंगे। इसके अलावा, Destination-Locked ट्रिप्स की सुविधा भी इसमें शामिल है, जिसको ड्राइवर मोडिफाइ नहीं कर सकता। इतना ही नहीं इस सर्विस के तहत टीनर्स को राइड के दौरान हाई रेटिंग वाले ड्राइवर्स की प्रोवाइड किए जाएंगे। इसमें Safety Features Always On की सुविधा भी शामिल है। टीन को इस नई सुविधा के तहत ऑडियो रिकॉर्डिंग करने की भी सुविधा मिलेगी। news और पढें: Uber ने लॉन्च किया ‘Simple Mode’ फीचर, इन लोगों को होगा फायदा, ऐसे करें एक्टिवेट

इसके अलावा, Uber for Teens वाले टीन जब 18 साल के हो जाएंगे तो उनका यह अकाउंट स्टैंडर्ड अकाउंट में बदल जाएगा। इसमें कई एडिशनल फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टैंडर्ड अकाउंट होने के बाद भी यदि पैरेंट्स आपकी प्रोफाइल में है, तो वो आपकी राइड को एक्सेस कर सकेंगे। news और पढें: भारत में Uber जल्द लाने वाला है ये कमाल का फीचर, इस लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Key Features of ‘Uber for Teens’

1. ‘Uber for Teens’ की बात करें, तो अब पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए ऐप में एक ज्वाइंट अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

2. इसके बाद पैरेंट्स को अपने बच्चों का अकाउंट क्रिएट करना होगा।

3. इसके बाद टीन उस अकाउंट के जरिए अपनी राइड बुक कर सकेंगे।

4. बच्चों की राइड की नोटिफिकेशन पैरेंट्स को मिलेगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

5. इस तरह पैरेंट्स उनकी राइड पर अपनी नजर रख सकेंगे।