Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2025, 06:23 PM (IST)
Uber India ने भारत में ‘Uber for Teens’ सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस को खासतौर पर 13 से 17 साल तक के टीनएजर्स के लिए जारी किया गया है। अब 13 से 17 साल के टीनएजर्स भी इस सर्विस के तहत अपने लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस सर्विस का उद्देश्य बच्चों के लिए सेफ और सिक्योर राइड प्रोवाइड करना है। इस सर्विस के तहत यूजर्स GPS ट्रेकिंग, रियल-टाइम राइड मॉनिटरिंग व इन-ऐप इमरजेंसी बटन जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Uber यूजर्स के लिए खुशखबरी, एक साथ तीन कैब राइड कर पाएंगे बुक
Uber ने ‘Uber for Teens’ सर्विस भारत में शुरू कर दी है। यह नई सर्विस कई नए धाकड़ फीचर्स से लैस है, जिसमें टीन की राइ़ड पर उनके पैरेंट्स नजर रख सकेंगे। इसके अलावा, Destination-Locked ट्रिप्स की सुविधा भी इसमें शामिल है, जिसको ड्राइवर मोडिफाइ नहीं कर सकता। इतना ही नहीं इस सर्विस के तहत टीनर्स को राइड के दौरान हाई रेटिंग वाले ड्राइवर्स की प्रोवाइड किए जाएंगे। इसमें Safety Features Always On की सुविधा भी शामिल है। टीन को इस नई सुविधा के तहत ऑडियो रिकॉर्डिंग करने की भी सुविधा मिलेगी। और पढें: Uber ने लॉन्च किया नया 'Group Rides' फीचर, होगी पैसों की बचत
इसके अलावा, Uber for Teens वाले टीन जब 18 साल के हो जाएंगे तो उनका यह अकाउंट स्टैंडर्ड अकाउंट में बदल जाएगा। इसमें कई एडिशनल फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टैंडर्ड अकाउंट होने के बाद भी यदि पैरेंट्स आपकी प्रोफाइल में है, तो वो आपकी राइड को एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: Uber हुआ बेहतर, फ्लाइट लैडिंग से 1-2 दिन पहले भी बुक कर सकेंगे कैब
1. ‘Uber for Teens’ की बात करें, तो अब पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए ऐप में एक ज्वाइंट अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
2. इसके बाद पैरेंट्स को अपने बच्चों का अकाउंट क्रिएट करना होगा।
3. इसके बाद टीन उस अकाउंट के जरिए अपनी राइड बुक कर सकेंगे।
4. बच्चों की राइड की नोटिफिकेशन पैरेंट्स को मिलेगी।
5. इस तरह पैरेंट्स उनकी राइड पर अपनी नजर रख सकेंगे।