
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 01, 2023, 02:09 PM (IST)
Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में Twitter पर अपना मालिकाना ह जमा लिया था। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले कंपनी के कुछ बड़े अधिकारियों को बर्खास्त किया। जिसमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे। इसके बाद उन्होंने सभी डिपार्टमेंट्स के ज्यादातर लोगों को निकाल दिया और कई कर्मचारियों ने खुद इस्तीफा दे दिया। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
अब Twitter पर 2,300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। वहीं Elon Musk के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर में 7,000 से अधिक लोग काम कर रहे थे। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
अब बाजार में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को टक्कर देने जल्द ही एक नया प्लेटफॉर्म आने वाला है। बड़ी बात यह कि इसे ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों ने ही बनाया है। पिछले साल दिसंबर में आई रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के पूर्व कर्मचारी अल्फोंजो फोन्ज टेरेल और डेवारिस ब्राउन स्पिल अपने खुद के प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। अब, उन्होंने इसके पहले लुक का खुलासा किया है। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
Here’s your first sneak peek at SPILL – early access begins in a few weeks ☕️
Hit the 🧵 for some major updates including funding (!), hiring (!), & grab your handle if you haven’t yet ⬇️https://t.co/Mi1hdpVFA9 | 🎶: “W.W.Y.D.” by @TariqDisu pic.twitter.com/R45aCVVPIO
— SPILL (@SpillMob) January 30, 2023
SPILL के डेवलपर्स ने प्लेटफॉर्म का एक छोटा-सा स्नीक-पीकिंग वीडियो पेश किया है। 17 सेकंड के टीजर वीडियो में आकर्षक बैकग्राउंड दिखाया गया है। बीच में एक फोन भी दिखाया गया है जिसमें अपकमिंग साइट को चलाया गया है। यह लोगों के लिए उनकी राय व्यक्त करने, तस्वीरों को शेयर करने आदि के लिए एक प्लेटफॉर्म मालूम होता है।
इतना ही नहीं कंपनी SPILL के लिए हायरिंग भी कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी पास 4 खुली FTE वैकेंसी हैं, जिनमें 2 बैकएंड SWEs, 1 ML Eng, और एक कन्यूनिटी और पार्टनरशिप रोल शामिल हैं।
Second, this means WE ARE HIRING:
We currently have 4 open FTE roles – 2 Backend SWEs, 1 ML Eng, and a Head of Community & Partnerships role – apply and follow us on LinkedIn for more roles as they become available. https://t.co/MsZHJ9Rhtb
— SPILL (@SpillMob) January 30, 2023
Trending Now