
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2024, 05:15 PM (IST)
Toshiba C350NP Google TVs को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने 4 स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में पतले बेजल्स व 4K पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी शामिल है। ऑडियो के लिए टीवी में 36W स्पीकर्स मिलते हैं। ये टीवी Google TV पर काम करता है। इसमें 16GB स्टोरेज व 2GB RAM शामिल है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 50 Inch Smart TV Deals: सस्ते में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, 28 हजार से कम में घर लाएं 50 इंच वाले टीवी
कीमत की बात करें, तो Toshiba C350NP TV के 43 इंच स्क्रीन साइज को 26,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके 50 इंच मॉडल को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 55 इंच मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 75 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है। इन टीवी को आप Flipkart व Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। और पढें: Toshiba ने 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के QLED TV भारत में किए लॉन्च, कीमत 26,999 से शुरू
Immerse yourself in stunning visuals & sound with the #Toshiba #C350NP Smart 4K TV. Powered by REGZA Engine ZR, Dolby Vision Atmos, and Google TV, it’s the ultimate home entertainment system. Be Real, Be Brilliant.
और पढें: Amazon Cricket season TV Sale: 75 इंच स्क्रीन वाले सबसे सस्ते टीवी, घर में मिलेगा सिनेमाघर वाला फील
Buy Now – https://t.co/5BWdTH7f9i
https://t.co/bO9KRa0LnM pic.twitter.com/h7OBRfH2ba— Toshiba TV India (@ToshibaTV_India) June 12, 2024
-43 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्क्रीन साइज
-4K पिक्चर क्वालिटी
-REGZA Engine ZR प्रोसेसर
-Google TV
-Google Assistant का सपोर्ट
फीचर्स का रूख करें, तो Toshiba C350NP TV सीरीज में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं। इन टीवी में 4K पिक्चर क्वालिटी मिलती है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इन टीवी में आपको 178 डिग्री तक का वाइड व्यूविंग एंगल मिलता है। साथ ही यह REGZA Engine ZR प्रोसेसर से लैस है।
ऑडियो के लिए 43 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी में 24W ऑडियो आउटपुट मिलता है। वहीं, 75 इंच मॉडल 36W साउंड आउटपुट दिया गया है। यह टीवी Google TV पर काम करता है। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें Google Assistant का सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी Google TV पर काम करते हैं। इसमें 16GB RAM व 2GB RAM भी मौजूद है।
इन सब के अलावा, टीवी में Netflix, YouTube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, बिल्ट-इन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 व 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।