06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Toshiba ने 75 इंच तक के चार नए टीवी किए लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये से शुरू

Toshiba C350NP Google TV भारत में हुए लॉन्च। कंपनी ने इस सीरीज के तहत 4 स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha

Published: Jun 12, 2024, 05:15 PM IST

Microsoft - 2024-06-12T171450.384

Story Highlights

  • Toshiba C350NP Google TV सीरीज भारत में लॉन्च
  • मिलेंगे 75 इंच तक के स्क्रीन साइज
  • सेल Flipkart और Amazon पर शुरू

Toshiba C350NP Google TVs को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने 4 स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में पतले बेजल्स व 4K पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी शामिल है। ऑडियो के लिए टीवी में 36W स्पीकर्स मिलते हैं। ये टीवी Google TV पर काम करता है। इसमें 16GB स्टोरेज व 2GB RAM शामिल है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Toshiba C350NP TV price in India, availability

कीमत की बात करें, तो Toshiba C350NP TV के 43 इंच स्क्रीन साइज को 26,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके 50 इंच मॉडल को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 55 इंच मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 75 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है। इन टीवी को आप Flipkart व Amazon के जरिए खरीद सकते हैं।

Toshiba C350NP TV features

-43 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्क्रीन साइज

-4K पिक्चर क्वालिटी

-REGZA Engine ZR प्रोसेसर

-Google TV

-Google Assistant का सपोर्ट

फीचर्स का रूख करें, तो Toshiba C350NP TV सीरीज में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं। इन टीवी में 4K पिक्चर क्वालिटी मिलती है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इन टीवी में आपको 178 डिग्री तक का वाइड व्यूविंग एंगल मिलता है। साथ ही यह REGZA Engine ZR प्रोसेसर से लैस है।

ऑडियो के लिए 43 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी में 24W ऑडियो आउटपुट मिलता है। वहीं, 75 इंच मॉडल 36W साउंड आउटपुट दिया गया है। यह टीवी Google TV पर काम करता है। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें Google Assistant का सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी Google TV पर काम करते हैं। इसमें 16GB RAM व 2GB RAM भी मौजूद है।

TRENDING NOW

इन सब के अलावा, टीवी में Netflix, YouTube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5, Eros Now जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, बिल्ट-इन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 व 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language