Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 08, 2026, 09:04 PM (IST)
Titan Aira स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए Tata Smart Aira स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 4.31 cm AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 100 Nits की ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, इसमें AI Watch Faces मौजूद है मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें इन-बिल्ट Ai Chat मौजूद है, जिसमें आप सवाल पूछकर जवाब हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह वॉच कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। आइए जानतें वॉच की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Titan Aira कीमत 6,999 रुपये से 7,999 रुपये में पेश किया है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने Rose Gold with Black Acetate, Rose Gold Mesh और Soft Pink Silicone कलर ऑप्शन में पेश किया है। Titan World, Fastrack, Helios stores, प्रीमियम रिटेल आउटलेट के साथ-साथ www.titan.co.in के जरिए खरीद सकते हैं।
Titan Smart Aira–for the woman who moves gracefully between work, wellness, and everything in between.
A refined square design, luxe metal finish, and dual-tone details come together with smart features, to elevate every look. With AI watchfaces to match your mood and a vivid… pic.twitter.com/UH9zhnDOq1
— Titan Watches India (@titanwatches) January 8, 2026
फीचर्स की बात करें, तो Titan Aira smartwatch में कंपनी ने 4.31cm AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 336×336 पिक्सल है। वहीं, डिस्प्ले में 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 10mm डायल दिया गया है, जिसके साथ प्रीमियम डुअल कलर केस मौजूद है। इसमें कई AI फीचर्स मिलते हैं, जिसमें AI Watch Faces (AI Create) शामिल है, जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी को सच बनाकर उसे वॉच फेस बना सकते हैं। इसके अलावा, इसमें AI Chat भी मिलता है, जो कि वॉच का बिल्ट-इन AI Chat फीचर है। इस फीचर के जरिए आप एआई के जरिए कई सवालों के जवाब पा सकते हैं।
इन सब के अलावा, वॉच में कई हेल्थ फीचर्स मौजूद है, जिसमें हार्ट रेट व बल्ड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग (Heart Rate, SpO2, Stress, and Sleep) फीचर्स शामिल है। फिटनेस के लिए वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।