
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2023, 08:44 PM (IST)
India Internet Day- TiE Delhi-NCR भारत में 12वें India Internet Day (iDay 2023) का आयोजन करने वाला है। यह राष्ट्रीय स्तर पर एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने वाली प्रमुख संस्थाओं में से एक है। iDay इवेंट का उद्देश्य टेक इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एंटरप्रेन्योर्स को एक-साथ लाकर एक मंच प्रदान करना है। बता दें, यह इवेंट देश को तीन शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 24 अगस्त से होने वाली है। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम 29 अगस्त तक जारी रहेगा। आइए जानते है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
TiE 12वें इंडिया इंटरनेट डे India Internet Day 2023 (iDay2023) का आयोजन देश के तीन शहरों में करने वाला है। ये शहर दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और भुवनेश्वर हैं। जैसे कि हमने बताया यह इवेंट 24 अगस्त, 25 अगस्त और 29 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और भुवनेश्वर देश का प्रमुख स्टार्टअप केंद्र माना जाता है.
इंटरनेट दिवस एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता है, जहां टेक्नोप्रेन्योर और निवेशक भारत को तकनीकी रूप से हर दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होते हैं। इस साल iDay 2023 के लिए थीम AI संचालित भारत: विज़न और रियलिटी है, जिसका उद्देश्य हमारे देश के लिए AI जैसी नई तकनीक में अपार संभावनाओं तलाशने और उसके क्षमताओं की खोज करने की है।
iDay इवेंट के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला जाएगी कि भारत के भविष्य को AI कैसे आकार दे रहा है, क्योंकि ग्राहक अनुभवों में यह एक क्रांति लाता है, प्रक्रियाओं को अनुकूलित करता है और स्टार्टअप और स्थापित कंपनियों के लिए आर्थिक विकास को गति देते हुए व्यावसायिक परिणाम देता है। 12वें इंडिया इंटरनेट डे में AI को सबसे आगे रखने का उद्देश्य चर्चाओं को उजागर करना, नवाचार को बढ़ावा देना और सहयोग विकसित करना है। यह निश्चित तौर पर भारत के तकनीकी परिदृश्य के भविष्य को एक आकार देने का काम करेगा।
इस इवेंट में शामिल होने वाले वक्ताओं की बता करें, तो इनमें संस्थान निर्माता, अग्रणी तकनीकी उद्यमी, देश के शीर्ष निवेशक और नीति निर्माता शामिल होंगे। वहीं विशेषज्ञ पैनल में प्रियांक खड़गे, माननीय आईटी/बीटी और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री, कर्नाटक सरकार जैसे दिग्गज शामिल होंगे।