comscore

Tesla और Samsung के बीच 1.42 लाख करोड़ की हुई बड़ी डील! अब कारों में लगेंगी सुपर इंटेलिजेंट AI6 Chip

Tesla और Samsung ने मिलकर एक ऐसी डील की है जो गाड़ियों की दुनिया में क्रांति ला सकता है। अब Tesla की गाड़ियां पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और तेज होंगी, क्योंकि उनमें लगेंगी Samsung की बनाई नई AI6 चिप्स। ये डील ₹1.42 लाख करोड़ की है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 02:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tesla ने Samsung के साथ 1.42 लाख करोड़ की बहुत बड़ी डील की है। इस डील के तहत, Samsung अब Tesla के लिए नई और ज्यादा पावरफुल AI6 चिप्स बनाएगा। ये चिप्स अमेरिका के टेक्सास शहर में Samsung के प्लांट में बनाए जाएंगे। ये नई चिप्स Tesla की गाड़ियों को और भी स्मार्ट बनाएंगी। इनसे गाड़िया खुद से चलने (Full Self Driving), रास्ता पहचानने और आस-पास की चीजों को समझने जैसे काम और बेहतर तरीके से कर सकेंगी। अभी तक Samsung, Tesla के लिए पुरानी AI4 चिप्स बनाता था, जो उसके पुराने सिस्टम (HW4) में लगती थीं। लेकिन अब इस नई डील से Tesla की गाड़ियों में और एडवांस टेक्नोलॉजी आएगी। इस डील से यह साफ है कि Tesla अब और भी स्मार्ट और ऑटोनॉमस गाड़िया लाने की तैयारी में है।

Samsung को मिली बड़ी राहत

सोमवार सुबह Samsung ने एक सरकारी फाइलिंग में बताया कि उसे एक बहुत बड़ी डील मिली हैशुरुआत में कंपनी ने सिर्फ इतना कहा कि डील की कीमत 22.8 ट्रिलियन कोरियन वॉन है (जो लगभग ₹1.42 लाख करोड़ बनती है), लेकिन यह नहीं बताया कि डील किस कंपनी के साथ हुई हैइसके बाद खुद Tesla के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर इसका खुलासा कियाएलन मस्क ने बताया कि यह डील Tesla और Samsung के बीच हुई हैउन्होंने ये भी कहा कि यह डील Samsung की उस फैक्ट्री के लिए भी फायदेमंद होगी जो अभी नुकसान में चल रही है

एलन मस्क खुद काम पर रखेंगे नजर

यह डील 26 जुलाई को साइन की गई थी, लेकिन इसका असर 24 जुलाई से ही माना जा रहा हैयह समझौता काफी लंबा चलेगा यानी 31 दिसंबर 2033 तकएलन मस्क ने कहा कि वह खुद चिप बनाने के काम पर नजर रखेंगेबता दें यह प्लांट उनके घर के पास टेक्सास में है, इसलिए उनके लिए निगरानी करना आसान रहेगाएलन मस्क ने यहां तक कहा, “मैं खुद फैक्ट्री में लाइन पर जाऊंगा ताकि काम तेजी से होTesla को यह भी इजाजत दी गई है कि वह Samsung को चिप बनाने का काम और बेहतर तरीके से करने में मदद कर सके

Samsung की फाउंड्री यूनिट को होगा बड़ा फायदा

इस डील से Samsung की चिप बनाने वाली यूनिट को बड़ा फायदा हो सकता है। दरअसल इस साल के पहले 6 महीनों में Samsung को लगभग ₹31 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि Tesla के साथ हुआ यह लंबा समझौता Samsung की आर्थिक हालत सुधार सकता है। वहीं Tesla ने बताया है कि उसके नए AI5 चिप्स की डिजाइन बन चुकी है। ये चिप्स पहले ताइवान की कंपनी TSMC के प्लांट में बनाए जाएंगे, फिर बाद में इनका निर्माण अमेरिका के एरिजोना प्लांट में होगा। यह पार्टनरशिप टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।